नई दिल्ली :- दिल्ली बोरवेल एक्सीडेंट मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए बोरवेल घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली जल बोर्ड के अफसर इस मामले की जांच करेंगे। सीएम अरिंवद केजरीवाल ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि केशोपुर इलाक़े में जिस व्यक्ति के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आयी है, वहाँ NDRF एवं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है।जल मंत्री आतिशी ने मौक़ा का जायज़ा लिया। पता चला है कि बोरवेल एक ताले-चाबी से बंद कमरे के अंदर था। दिल्ली पुलिस पूरी घटना की जाँच कर रही है।
इधर दिल्ली सरकार की की मंत्री आतिशी ने बताया, यह पुलिस जांच का मुद्दा होगा, क्योंकि ये शख्स कोई बच्चा नहीं, बालिग है। इसके पीछे की मंशा और आपराधिकता जांच का विषय होगी। दिल्ली जल बोर्ड के सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि जो भी इस विशेष बोरवेल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमने अगले 48 घंटों में दिल्ली में सभी छोड़े गए बोरवेलों को सील करने का भी आदेश दिया है।