Dastak Hindustan

₹560 से टूटकर ₹2 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट

नई दिल्ली :- शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। इस तेजी के बीच कुछ दिवालिया कंपनियों के शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर फ्यूचर ग्रुप की रिटेल कंपनी फ्यूचर रिटेल की है। इस कंपनी के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।

क्या है शेयर की कीमत

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 2.07 रुपये की पिछली कीमत के मुकाबले 4.83% बढ़त के साथ 2.17 रुपये पर पहुंच गए। इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 3.93 रुपये है। यह भाव 20 जुलाई 2024 को था। बीते 7 मार्च को शेयर की कीमत 1.98 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बता दें कि इस शेयर की कीमत 5 साल पहले 560 रुपये थी। इस लिहाज से शेयर 99 फीसदी टूट चुका है।

स्पेसमंत्रा ने बोली में किया संशोधन

फ्यूचर रिटेल के लिए समाधान योजना में एकमात्र बोली लगाने वाली कंपनी स्पेसमंत्रा है। इसने दिवालिया फर्म के परिसमापन से बचने के लिए अपनी पिछली बोली को संशोधित किया है। बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि नई बोली पिछली बोली से काफी अधिक है और कंपनी ने प्रशासक और ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) से पूरी प्रक्रिया पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। सीओसी में बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन की वोटिंग हिस्सेदारी सबसे अधिक 21.18% है, इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 9.17% और बैंक ऑफ बड़ौदा की 8.95% है।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *