लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी नागरिकों और अवैध रूप से भारत लाए गए रोहिंग्याओं के लिए फर्ज़ी दस्तावेज़ बनाने के मामले में कोलकाता से दो रोहिंग्याओं को गिरफ़्तार किया। यूपी एटीएस ने मोहम्मद जमील की निशानदेही पर अवैध रोहिंग्या मुस्लिम नूर अमीन को गिरफ्तार किया, जिसने फर्जी भारतीय हिंदू सुदीप मैती नाम से पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवा लिया था.