नई दिल्ली :- पिछले हफ्ते शुक्रवार को बंद हुए जुनिपर होटल के आईपीओ के निवेशकों की ओर से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद भी इसके जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है। आईपीओ के जीएमपी पर निगाह रखने वाली वेबसाइट इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के मुताबिक फिलहाल सोमवार की सुबह इसका जीएमपी शून्य चल रहा है।
जुनिपर होटल आईपीओ का सब्सक्रिप्शन
जुनिपर होटल आईपीओ को निवेशकों से 2.18 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें से क्यूआईपी के लिए रिजर्व हिस्से को 3.11 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से आईपीओ के रिजर्व हिस्से को 0.89 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ में कुल 2.75 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे। इसमें से 1.5 करोड़ शेयर क्यूआईपी, 75 लाख शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 50 लाख शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए थे।
जूनिपर होटल आईपीओ की डिटेल्स
जूनिपर होटल आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक खुला था। इस पब्लिक इश्यू का साइज 1800 करोड़ रुपये का था। ये पूरा फ्रैश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड 342 रुपये से लेकर 360 रुपये निर्धारित किया गया था। वहीं, इसका लॉट साइज 40 शेयरों का तय किया गया।