श्याम सुन्दर की रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- घोरावल में ग्राम सभा ओदार में घोरावल संत गुरु रविदास महाराज जी मनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि असीम अरुण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ ,पकौड़ीलाल सांसद, पूर्व मंत्री, शारदा प्रसाद, विशिष्ट, अनिल मौर्य, रूबी प्रसाद विधायक, विनोद एसआरजी सोनभद्र परमेश्वर दयाल, संतोष कुमार गौतम,धर्मप्रकाश, सरोज मास्टर, भीमराव अंबेडकर एवम संत रविदास समिति सोनभद्र मुख्य अतिथि को 5 सूत्रीय मांग का प्रार्थना पत्र दिया गया।
जिसमें राजेंद्र, नीरजx श्रीवास्तव, मोहन कुशवाहा, एमामुल्हक,राजकुमार, संघर्षी विनोद जी द्वारा शिक्षा पर अधिक जोर देते हुए लाखों लोगों बच्चे बेटियों की शिक्षा से जीवन नीव मजबूत होती हैं कम खाए शिक्षा की अधिक ज्योति जलाए वही पर लाखो की संख्या लोग उपस्थित रहे।