Dastak Hindustan

सीएम भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना आभार यात्रा आयोजित की

भरतपुर (राजस्थान):- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना आभार यात्रा आयोजित की। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र में कहा था कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम पूर्वी राजस्थान के लिए ERCP(पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) की योजना लागू करेंगे। हमने डेढ़ महीने के अंदर योजना को लाने का काम किया।”

ERCP से विकास के पथ पर अग्रसर होगा म्हारा राजस्थान

आज बड़ौदामेव (अलवर) में पूर्वी राजस्थान के सर्वांगीण विकास को समर्पित ERCP की अभूतपूर्व सफलता के पश्चात आयोजित आभार सभा में देवतुल्य जनता जनार्दन को संबोधित किया व इस दौरान आप सभी सम्मानित जनों द्वारा प्रदत्त शुभाशीष व स्नेहाशीष हेतु सभी का आभार प्रकट करता हूं।

डबल इंजन की भाजपा सरकार में राजस्थान का प्रत्येक जिला समग्र विकास के सुपथ पर गतिशील है।

धौलपुर में स्वागत, शाम 7.15 बजे धौलपुर में ERCP आभार सभा होगी। वहीं, सीएम भजनलाल का रात्रि विश्राम धौलपुर में होगा। उसके अगले दिन 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को सुबह 10.45 बजे बाड़ी में ERCP आभार सभा का आयोजन होगा। इसके उपरांत दोपहर 12.15 बजे करौली में सभा निर्धारित है।

वहीं, दोपहर 1.45 बजे गंगापुर सिटी में स्वागत, अपराह्न 2:45 बजे भाड़ौती मोड़ पर स्वागत, शाम 3:45 बजे लालसोट, दौसा में ERCP आभार सभा, शाम 5.15 बजे निवाई, टोंक में सभा, शाम 6.45 बजे चाकसू में सभा, शाम 7.45 बजे चाकसू से प्रस्थान और रात 8.15 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *