नई दिल्ली :- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड के स्पिनर्स के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। ध्रुव जुरैल 3 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में एक और अर्धशतक जमाया और 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल ने 38 रन का योगदान दिया। हालांकि, रोहित शर्मा, रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया।
गेंदबाजी में शोएब बशीर ने चार और टॉम हार्टले ने दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले, फर्स्ट इनिंग में इंग्लैंड की पूरी टीम 353 रन बनाकर ऑलआउट हुई। रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।