नई दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोविंदपुरी का दौरा किया और पानी बिल के मुद्दे पर निवासियों से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कोरोना काल में कोरोना की वजह से कई महीने रीडिंग नहीं ली गई। उन्होंने दफ्तर में बैठ कर ही फर्जी रीडिंग भर दी। उसकी वजह से गलत बिल आने लगे, जनता ने बिल भरे नहीं उस पर ब्याज लगता गया और अब बिल लाखों में पहुंच गए। पूरी दिल्ली में लगभग 11 लाख परिवारों के बिल गलत आ रहे हैं।,
उन्होंने कहा,”हम एक स्कीम लेकर आए हैं कि पुराने जिनके भी बिल गलत आ रहे हैं इनके बिल ठीक किए जाएं। हमारा अनुमान है कि इससे 95% बिल जीरो हो जाएंगे। जिनके भी बिल गलत आ रहे हैं भरने की जरूरत नहीं है फाड़ कर फेंक दो, मैं ठीक करा दूंगा। LG भाजपा के हैं भाजपा वालों ने LG को बोलकर स्कीम रुकवा दी ये गलत बात है।”