Dastak Hindustan

राजस्थान में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का प्रयास किया गया

जयपुर (राजस्थान):- झोटवाड़ा इलाके में कालवाड़ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का प्रयास किया गया। अपर आयुक्त कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया, “CCTV से स्पष्ट हुआ है कि 2 व्यक्ति जो सुबह 9:45 बजे के करीब बैंक में आए और बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास कर रहे थे उसी दौरान बैंक के कैशियर के साथ उसकी झड़प हुई, कैशियर ने एक आरोपी पकड़ लिया था। बच कर भागने के प्रयास में बदमाशों ने कैशियर को गोली मारी, कैशियर के पेट में गोली लगी, उनका इलाज जारी है। एक आरोपी को पुलिस और जनता के सहयोग से मौके पर पकड़ लिया गया है, दूसरे की पहचान हो गई है। टीमें जांच कर रही हैं।”

वहीं आज मुजफ्फरपुर में एक बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों ने गार्ड को गोली मारी। पश्चिमी मुजफ्फरपुर DSP अभिषेक आनंद ने बताया, “कांटी थाना अंतर्गत कांटी फ्लाइओवर के नीचे पंजाब नेशनल बैंक में करीब 1 बजे 4-5 बदमाशों ने बैंक लूटने की कोशिश की। बदमाश हथियार के साथ आए थे। बैंक में मौजूद होम गार्ड ने उसे रोका और उसका हथियार ले लिया। किसी तरह सभी बदमाश फरार हो गए। गार्ड को एक गोली भी लगी है उनका इलाज जारी है वे खतरे से बाहर हैं। उनकी बहादुरी से बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *