नई दिल्ली :- कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan 3) की फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर बज बना हुआ है। मेकर्स ने फिल्म आशिकी 3 का नाम बदलकर ‘तू आशिकी है’ कर दिया है। फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति ड्रिमरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 1981 में रमेश बहल की फिल्म बसेरा रिलीज हुई थी। बसेरा में शशि कपूर, रेखा और राखी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दिवंगत फिल्ममेकर रमेश बहल के परिवार ने टी सीरीज को नोटिस भेजा है। नोटिस में टी सीरीज के हेड भूषण कुमार से सवाल पूछा गया है।
नोटिस में कहा गया कि मीडिया में कहा जा रहा है कि आशिकी 3 की कहानी ‘बसेरा’ पर आधारित है। नोटिस में लिखा है, आशिकी 3 के मेकर्स बसेरा का कोई प्लाट, कैरेक्टर या आईपीआर मैटरियल बिना इजाजत के यूज नहीं करेंगे। बसेरा के लीगल राइट्स हमारे पास है। टी सीरीज ने अभी तक बहल की फैमिली के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।
रमेश बहल की फैमिली ने भेजा टी-सीरीज को नोटिस
रमेश बहल की फैमिली और भूषण कुमार दोनों ने ही इस नोटिस पर कोई बयान नहीं दिया है। हम इस खबर से जुड़ा अपडेट आप लोगों के साथ जल्द शेयर करेंगे।आशिकी 3 में तृप्ति के अलावा तारा सुतारिया भी नजर आ सकती हैं।