नई दिल्ली :- टेक दिग्गज सैमसंग ने भारत में अपनी किफायती फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 (Samsung Galaxy Fit 3) को लॉन्च कर दिया है। फिटनेस ट्रैकर को 1.6 इंच डिस्प्ले, 3 दिन तक बैटरी लाइफ और शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। गैलेक्सी फिट 3 के साथ SOS और फॉल डिटेक्शन की सुविधा मिलती है। गैलेक्सी फिट 3 में एल्यूमीनियम बिल्ट मिलता है और यह 100 से ज्यादा प्री-लोडेड वॉच फेस के साथ आता है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Samsung Galaxy Fit 3: कीमत और कलर ऑप्शन
भारत में गैलेक्सी फिट 3 को तीन शानदार कलर- ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड में पेश किया गया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है और इसे सैमसंग वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Fit 3: डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 में 1.6 इंच का रेक्टेंगुलर एमोलेड डिस्प्ले है और कंपनी का कहना है कि यह गैलेक्सी फिट 2 की तुलना में 45 प्रतिशत चौड़ा है, जो 1.1 इंच की स्क्रीन के साथ आया था। हालांकि, कंपनी ने इसके चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। इसमें 16 एमबी रैम और 256 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। वॉच के साथ 100 से अधिक वॉच फेस भी मिलते हैं।