सार ब्यूरो:-कुलगाम के अशमुजी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने फायरिंग कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है। प्राथमिक तौर पर उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इलाके में अभी भी दो से अधिक आतंकियों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। इस बीच सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से 60 लोगों और स्कूली बच्चों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया। कुलगाम जिले में यह इस सप्ताह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले बुधवार को जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराया था।