नई दिल्ली :- पांच महीने विपक्ष के कई नेताओं के आईफोन पर एक अलर्ट आया था जो कि राज्य प्रायोजित संभावित साइबर अटैक को लेकर था। एप्पल की ओर से नेताओं को भेजे गए नोटिफिकेशन में लिखा था कि सरकार उनके फोन की मॉनिटरिंग कर रही है और किसी भी वक्त उनका फोन हैक हो सकता है। पांच महीने बाद सरकार की ओर से फोन हैकिंग अलर्ट को लेकर कहा गया है कि एप्पल की ओर से अभी तक इस मामले में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा ” सरकार ने एप्पल से दो सवाल पूछे हैं। पहला- क्या उनकी डिवाइस सुरक्षित हैं और यदि हां, तो विपक्षी सदस्यों को अलर्ट भेजने का कारण क्या है।”
उन्होंने कहा ” एप्पल कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं करेगा कि उसकी डिवाइस में ही खामी है। एपल ही नहीं, कोई अन्य कंपनी भी इसे स्वीकार नहीं करेगा, भले ही उनकी डिवाइस में खामी क्यों ना हो।” चंद्रशेखर ने कहा, “हम एक स्पष्ट सवाल पूछ रहे हैं कि क्या आपका फोन असुरक्षित है? इसका जवाब पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।”