अमेठी (उत्तर प्रदेश):- स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर आज सोमवार को अमेठी पहुंची। वे संसदीय क्षेत्र के अलग- अलग गांव में जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही आम जनता से विभिन्न समस्याओं को लेकर संवाद की।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे जब वे गाजे-बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे और उन्हें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से लोग लाने पड़े। लोग यह नहीं भूले कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषकर अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग आक्रोशित हैं। माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी।”
दौरे के अंतिम दिन सांसद स्मृति ईरानी 22 फरवरी को गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बने अपने नए घर में गृह प्रवेश करेंगी। गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 20 हजार लोगों को निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है। इस दिन भोज का भी आयोजन किया गया है।