Dastak Hindustan

समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):-  समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।अफ़ज़ाल अंसारी ग़ाज़ीपुर से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने जिन सीटों पर नामों का ऐलान किया है, उसमें मुजफ्फरनगर, आंवला समेत कई लोगों का नाम शामिल है।

समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर सीट से तो पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को गोंडा सीट से उतारा गया है। वहीं, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया है और गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है। अब तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है।

इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था

इससे पहले 30 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। इसमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं की सीटों की घोषणा की थी।

सपा की पहली लिस्ट में

सपा की पहली लिस्ट में 11 OBC, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री उम्मीदवार शामिल हैं. 11 OBC उम्मीदवारों में 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल समुदाय से हैं। सपा ने अयोध्या लोकसभा (सामान्य सीट) पर दलित वर्ग के पासी प्रत्याशी को टिकट दिया। एटा और फर्रूखाबाद में पहली बार यादव की जगह शाक्य बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया गया है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *