नई दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ED के छठे समन पर पेश न होने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ED जब अपने समन के लिए कोर्ट चली गई और कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान ले लिया तो अब कोर्ट तय करेगा कि अरविंद केजरीवाल को जो समन दिए जा रहे हैं वह सही है या नहीं। अगर उन्हें(ED) समन ही भेजना था तब उन्हें कोर्ट नहीं जाना चाहिए था। अब जब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च तक का समय दे दिया उसके बाद ED ने जो समन भेजा उससे यह पता चलता है कि इन्हें बहुत जल्दी है।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,” हम कानून संगत जवाब दे रहे हैं। उन्होंने(ED) अब कोर्ट में केस कर दिया है, कोई भी नया समन जारी करने से पहले ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ED के छठे समन पर पेश न होने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा, “केजरीवाल खुद को देश के कानून और संविधान से ऊपर मानते हैं। वे जांच एजेंसियों के सामने जाने से डर क्यों रहे हैं? केजरीवाल की दिल्ली और पंजाब की सरकार पूरी तरह खनन, शराब और मोहल्ला क्लिनिक की लूट में लिप्त है।”