Dastak Hindustan

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स)- 2024 का नोटिफिकेशन ( UPSC CSE Notification 2024 ) जारी कर दिया है। इस बार 1056 वैकेंसी निकाली गई हैं। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है। इसी के साथ upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस समेत विभिन्न सिविल सेवाओं में जाना चाह रहे युवा 5 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को होगा। 6 मार्च से 12 मार्च के बीच आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे।

इस परीक्षा ( UPSC CSE Notification 2024 ) के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *