नई दिल्ली :- स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने जैसी कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन आज भी जारी है। इस बीच आंदोलन कर रहे किसानों की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन ने चक्का जाम का ऐलान किया है। इससे रेल यात्रियों के साथ-साथ सरकार की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
आपको बता दें कि सरकार और किसान संगठनों के बीच लगातार बातचीत हो रही है। केंद्र सरकार ने किसानों से वार्ता के लिए तीन कैबिनेट मंत्रियों की अगुवाई में कमेटी का गठन किया है। कई दौर की मीटिंग के बाद भी अब तक आंदोलनकारी किसान पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं।
इस बीच किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने की घोषणा की गई है। गुरुवार दोपहर 12 बजे से ट्रैक जाम करने का ऐलान किसानों ने किया है। इससे सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।