उत्तर प्रदेश :-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा सम्मानित ज्ञान भारती इंटर कॉलेज की भूतपूर्व प्रधानाचार्या एवं अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष श्रीमती सावित्री शुक्ला का आकस्मिक निधन 82 वर्ष की उम्र में |अपने आर्य नगर स्थित आवास में दिनांक 17 नवंबर दिन बुधवार को रात 11:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली | वह अपने पीछे अपने पति लक्ष्मी नारायण शुक्ला वरिष्ठ एडवोकेट चार लड़कियां शिखा,सीमा,सुरभि,स्वातिके अलावा सात पोते पोती छोड़ गई हैं|इस अवसर पर मुकेश सिंह,विभा बाजपेई,प्रतिभा बाजपेई,नरेंद्र भट्ट,अचिंत्य तिवारी,राघव तिवारी,राजीवतिवारी,सतीश निगम,पूर्व सांसद राजाराम पाल,वरिष्ठ होम्योपैथिक के डॉक्टर हेमंत मोहन ने नम आंखों से नम आंखों से श्रद्धांजलि दी व उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12:30 बजे भैरव घाट में किया गया |