Dastak Hindustan

लॉ एंज ऑर्डर की व्यवस्था चरमरा गई, दिनदहाड़े हो रही गोलीबारी- प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई (महाराष्ट्र):- शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “लॉ एंज ऑर्डर की व्यवस्था चरमरा गई है, दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है। अभिषेक घोसालकर हमारी पार्टी के कद्दावर नेता थे उनके पिता भी शिवसेना में हमारे साथ हैं। जो हुआ है बहुत दुखःद है और दिख रहा है कि कैसे गुंडाराज के कारण इतनी बलि ली जा रही है। इस सरकार में किसी प्रकार की ना शर्म हे ना लज्जा है। आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि आपने आज मुंबई और राज्य में कानून व्यवस्था को चरमरा दिया है, ये शर्मनाक है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “जिस प्रकार से उनकी हत्या मुंबई में हुई वो बहुत ही गंभीर बात है। पूरे महाराष्ट्र में ‘गुंडा राज’ और ‘माफिया राज’ चल रहा है। शिंदे सरकार के आशीर्वाद से ये ‘माफिया राज’ चल रहा है। हम चुप नहीं बैठेंगे और अब आपकी ईडी, सीबीआई कहां है? इस ‘गुंडा राज’ के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।”

शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कल अभिषेक घोसालकर की हत्या हुई और जिन्होंने (मॉरिस नोरोन्हा) इनकी हत्या की उन्होंने भी अपने आपको गोली मार ली। ये पूरी घटना बहुत गंभीर है और इस प्रकार से एक युवा नेता की मृत्यु होना ये दु:खद है लेकिन इस पर राजनीति करना भी दु:खद है।

2024 में मॉरिस और अभिषेक दोनों के साथ बैनर देखने को मिले और कई सालों से वे साथ में काम भी करते थे। किसी कारण से उन दोनों में दुश्मनी हुई जिसकी जांच चल रही है। ये आपसी बैर के कारण ये घटना घटी। राज्य सरकार ने लाइसेंस गन और बिना लाइसेंस के अगर कोई गन मिली है तो वो कहां से आई उसकी जांच के आदेश दिए हैं।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *