बरेली (उत्तर प्रदेश):- ‘जेल भरो आंदोलन’ के मद्देनजर बरेली में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।’ जेल भरो आंदोलन’ के मद्देनजर बरेली में किए गए सुरक्षा व्यवस्था पर राहुल भाटी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने कहा, “शहर को हमने 2 जोन और 6 सेक्टर में बांटा है और करीब 1000 पुलिस कर्मियों की तैनाती यहां की गई हैं। जहां भी जुमे की नमाज होनी है वहां पर पूरी व्यवस्था की गई है, सारी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। पुलिस और प्रशासन द्वारा किसी भी मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई है।”
बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है। मौलाना के इस आह्वान के बाद पुलिस और प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
आज जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा खान कलेक्ट्रेट जाकर अपनी गिरफ्तारी देंगे। मौलाना ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। मौलाना ने कहा,” हम राजकीय इंटर कॉलेज के सामने स्थित आला हज़रत मस्जिद में दोपहर 2 बजे नमाज़ अदा करेंगे। इसके बाद वह अपनी गिरफ्तारी देंगे।”
मौलाना ने कहा के देश में नफ़रत का माहौल पैदा कर दिया गया है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि अपनी इबादतगाहों के तहफ्फुज के लिए संविधान में दिए अधिकार के साथ हम शांति पूर्वक अपना विरोध दर्ज कराए। हमसे बोलने तक के अधिकार को छीना जा रहा है। हम जुल्म होते किसी सूरत में सहन नही कर सकते और न देख सकते हैं। जब हम कुछ नहीं कर सकते तो ऐसे आज़ादी से बेहतर है कि हम खुद को गिरफ्तार करा दें।