लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 16 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुंचने पर उसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 फरवरी को चंदौली के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है। वहीं शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें अभी तक कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई बड़े-बड़े आयोजन होते रहते हैं, लेकिन हम लोगों को निमंत्रण नहीं मिलता।
वहीं उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।