नई दिल्ली :- टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और यह टेस्ट सीरीज ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में जीत के साथ टीम इंडिया ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी तो वहीं हार के साथ ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ फाइनल से टीम इंडिया (Team India) बाहर हो जाएगी।
BCCI की मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था और इस टीम से विराट कोहली को बाहर रखा गया था लेकिन अब खबर आ रही है कि, आगामी 3 मैचों के लिए BCCI की मैनेजमेंट जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में विराट कोहली और केएल राहूल की एंट्री हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि, सरफराज खान को बिना मौका दिए ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जा सकता है।
हो सकती है कोहली-राहुल की वापसी
BCCI की मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 मैचों के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो सकती है, विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी उपलब्धता दर्ज कराई थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, ये तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) जॉइन कर सकते हैं।