घोरावल से रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- घोरावल ब्लाक के अंतर्गत आज बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही मे वार्षिक उत्सव समारोह व अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश नाथ पटेल ने मां सरस्वती को मल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इसके बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 95फ़ीसदी से अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को भी पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। इसके पश्चात अभिभावक गण के साथ बैठक की गयी। कार्यक्रम मे मनोज कुमार मिश्र , पिंटू भारती, रमेश कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार , सहायक अध्यापक राकेश कुमार शुक्ल ,अनुदेशक सुनीता देवी सहित अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर प्रसाद पाठक प्रभारी प्र. अ. ने किया।