नई दिल्ली:- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने RCS-उड़ान के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”आज हम कुमाऊं और गढ़वाल को हवाई सुविधा से जोड़ रहे हैं। मैं फ्लाईबिग के कैप्टन संजय मंडाविया को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं।
इस 19 सीटर विमान के जरिए हम इन दोनों गंतव्यों को जोड़ने जा रहे हैं। पहली उड़ान पिथौरागढ़ से है, जिसका रनवे 1600 मीटर है और हमने वहां 7 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार के लिए होगी।
नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए एक नई शुरुआत है। विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक शक्तियों को उजागर करना और बढ़ाना ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है।