पूर्णिया (बिहार):- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा उस पर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू हो जाएगा। हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण के कानून को तोड़ रही है। किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है।
आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जाती है। प्रधानमंत्री मोदी 3 काले कानून ले आए और जो आपका था आपकी नाक के सामने से छीनने की कोशिश की। माल्या और अडानी का कर्जा माफ हो सकता है लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता है।”
कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, “अधीर रंजन चौधरी कोई ट्रोजन हॉर्स नहीं हैं। उनको पार्टी चलानी है। संगठन चलाना है, कार्यकर्ताओ को जोश में रखना है। ममता बनर्जी ने जो कहा है वो सच है कि INDIA गठबंधन में है। गठबंधन में रहकर ही हम भाजपा का मुकाबला करेंगे। TMC का मकसद है भाजपा को हराना और कांग्रेस का भी मकसद है भाजपा को हराना।”