नई दिल्ली:– भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जब से राहुल गांधी की तथाकथित न्याय यात्रा शुरू हुई है। तब से सभी दल एक-एक कर अलग हो रहे हैं। मायावती ने मना कर दिया, ममता बनर्जी ने कह दिया कि वे अलग चुनाव लड़ेंगी, AAP ने कहा कि पंजाब में वे अलग चुनाव लड़ेंगे।
अब अभिषेक बनर्जी कहते हैं कि बंगाल में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ट्रोजन हॉर्स हैं। हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी TMC के दबाव में बंगाल के इतने बड़े नेता को हटा भी दे परंतु सवाल ये पैदा होता है कि INDIA गठबंधन में कितना भ्रम और विरोधाभास है।
तृणमूल कांग्रेस महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, “सख्त कार्रवाई हो रही है तभी तो नेता घर छोड़कर भाग रहे हैं। उन्हें किसी के बारे में कोई शिकायत है तो न्यायालय जाएं। कोर्ट जाने से उन्हें किसी ने रोका नहीं है। वे केवल तभी कोर्ट जाते हैं जब उन्हें बचना होता है।