नई दिल्ली:- 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया। 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक डेविड धवन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनके शानदार योगदान को देखते हुए उन्हें ये प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है। इस खास मौके पर फिल्ममेकर करण जैहर डेविड धवन और आयुष्मान खुराना भी उनके साथ मौजूद थे।
डेविड धवन को बॉलीवुड के कॉमेडी किंग के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 40 से भी ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है जिनमें से ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। उनकी फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया है और बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है।
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड अपने नाम करके बता दिया कि अच्छे कॉन्टेंट को नजर अंदाज करना मुश्किल है।
दीपिका पादुकोण के विवादित गाने ‘बेशरम रंग’ की गायिका ने बेस्ट फिमेल सिंगर का अवॉर्ड जीता।
ओएमजी 2’ ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड्स
ओएमजी 2’ ने अपनी शानदार स्टोरी से दर्शकों का ही नहीं, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की ज्यूरी का भी दिल जीता। विधु विनोद चोपड़ा को 12वीं फेल के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए इशिता मोइत्रा को बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड मिला। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के गाने ‘तेरे वास्ते’ के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला।