सोनभद्र से विवेक मिश्रा के स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र 75वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षण मनोहरी प्रस्तुतीकरण भी किया गया। विभिन्न शैक्षिक संस्थानों समेत सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत, साधन सहकारी समितियों पर संस्था प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर डॉक्टर सौरभ सिंह पंचायत भवन पर संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशान खान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक कांता प्रसाद, पंचायत भवन जमगांव, उसरी खुर्द इत्यादि जगहों पर ग्राम प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित सभी लोगों के बीच मिष्ठान वितरित हुआ।
एंबुलेंस कर्मियों ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं मरीज की सेवा हेतु कटिबंध एवं संकल्पित हुए, इसी क्रम मे आज 26 जनवरी को 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी के साथ जिला प्रबंधक संदीप पटेल और जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह जिला प्रभारी वरुण यादव आज झंडा रोहण के साथ मिठाई बाटकर बड़े धूम धाम से रिपब्लिक डे मनाया गया और साथ ही अपने टीम को मरीजो की जान बचाने के लिए अलर्ट मोड पे रहने के लिए भी कहा गया।
इस मौके पर जिले के अधिकारी संदीप पटेल संतोष कुमार सिह वरुण यादव अपने कर्मचारी के साथ मौजूद रहे।