नई दिल्ली :- ‘बिग बॉस 17′ तीन महीने से अधिक समय तक धमाल मचाने के बाद अब खत्म होने की कगार पर है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़े देखे जाते हैं, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान वीकएंड के वार एपिसोड में आकर उन्हें अपने अंदाज में समझाते और फटकार भी लगाते हैं। इस बार ‘बिग बॉस 17’ का आगामी एपिसोड खास होने वाला है। शो के आगामी एपिसोड को सलमान होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि रोहित शेट्टी घरवालों की क्लास लगते नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालीन भनोट भी ‘बिग बॉस’ के वीकेंड के वार में नजर आएंगे, जहां हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि इस साल शो की ट्रॉफी कौन उठाएगा, वहीं अब शालीन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि अभिषेक कुमार विजेता बनें।
अभिषेक के समर्थन में आए शालीन
शालीन भनोट ने बताया कि वे सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ के आखिरी वीकेंड के वार में नजर आएंगे, जब उनसे पूछा गया कि आप शो के किस सदस्य को स्पोर्ट करेंगे? अभिनेता ने कहा, ‘मैं अभिषेक कुमार को स्पोर्ट करूंगा। वे बहुत अच्छे हैं। अभिषेक ने ‘बिग बॉस 17′ के घर में बहुत कुछ सहा है और उन्हें ही इस शो का विजेता होना चाहिए। मुझे लगता है कि वह कठिन समय से गुजरे हैं। कैमरे पर भी उनका मजाक उड़ाया गया है, मुझे ये सब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि जब आप खुद ईमानदार होते हैं, तो आप कठिन समय से उबर जाते हैं, जीत जाते हैं।’