Dastak Hindustan

सायरा बानो और हेमा मालिनी ने वैजयंती माला को पद्म विभूषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किए जाने पर दी बधाई

मुंबई (महाराष्ट्र):- बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो और हेमा मालिनी ने वैजयंती माला को पद्म विभूषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है। भारत सरकार ने कल पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। मनोरंजन जगत में वैजयंती माला, चिरंजीवी सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक दिवंगत बिंदेश्वर पाठक, उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश दिवंगत एम. फातिमा बीवी और ‘बॉम्बे समाचार’ के मालिक होर्मुसजी एन. कामा सहित 132 प्रतिष्ठित शख्सियतों को पद्म विभूषण के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

सायरा बानो ने कहा, ‘मैं इससे बहुत खुश हूं। वैजयंती माला वास्तव में योग्य हैं। मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं और वह मेरे लिए बड़ी बहन हैं। हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वैजयंती माला के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह वैजयंती माला और उनके परिवार के साथ नजर आ रही हैं।’

हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन, कल मेरी आदर्श आदर्श वैजयंती माला और उनके प्यारे परिवार से उनके चेन्नई स्थित आवास पर मुलाकात हुई। वह जीवन से भरपूर है, फिर भी उसमें नृत्य कूट-कूट कर भरा है। वह नृत्य के बारे में बात करती है। नृत्य में जीती है और उसके चारों ओर एक चमक और आभा है। मैं उतना ही विस्मय में थी जितना कई साल पहले थी।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *