अयोध्या (उत्तर प्रदेश):- राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को चुकी है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस राम मंदिर निर्माण का विरोध करते रहे हैं। इसी बीच ट्रेन में सामान बेचने वाले मशहूर अवशेष दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों को करारा जवाब दे रहे हैं। वायरल वीडियो में अवधेश दुबे से एक यात्री ने पूछा कि 22 जानवरी को क्या प्लान है? इसके जवाब में वह यात्रियों से कह रहे हैं कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जो लोग कह रहे हैं कि मंदिर बनाने से क्या लोगों को रोटी मिलेगी? उनके लिए संदेश है, रोटी ही नहीं कटोरा लेकर बैठ जाना, सब्जी भी मिलेगी।
अवधेश दुबे ने आगे कहा कि जब राम मंदिर की बात है तो हॉस्पिटल चाहिए, अरे प्रभु राम का नाम लो तो कभी बीमार ही नहीं पड़ोगे। राम राज्य में तो हॉस्पिटल ही नहीं था। भगवान का नाम लेकर लोग जी रहे थे। हैदराबाद के एक शख्स कहते हैं कि हम 15 करोड़ हैं, बांटों मत यार, मोदी जी खुद कहते हैं कि हम 140 करोड़ हैं।