नई दिल्ली :- यह एक ऐसी लिस्टिंग है जिसके बाद हर निवेशक चाहता है कि काश उसे भी यह शेयर अलॉट हुआ होता। आज यह बात है Maxposure शेयरों की लिस्टिंग के बारे में। Maxposure के शेयरों की लिस्टिंग 23 जनवरी को 339.39 फीसदी प्रीमियम के साथ 145 रुपए पर हुई है। SME कैटेगरी के इस शेयर ने बड़े बड़े शेयरों के रिटर्न को भी पीछे छोड़ दिया है। NSE SME पर लिस्ट हुए इस शेयर का इश्यू प्राइस 33 रुपए था।
रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन
Maxposure की धमाकेदार लिस्टिंग की तरह इसका सब्सक्रिप्शन भी था। यह इश्यू 987.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस हिसाब से यह 2024 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया। SME कैटेगरी का यह आईपीओ 15 जनवरी को खुला और 17 जनवरी को बंद हुआ था। इस इश्यू के जरिए 20.26 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी थी। इस SME IPO को 2024 में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था।
Maxposure IPO: किसने कितनी हिस्सेदारी ली?
क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 162.35 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1947.55 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1034.23 गुना भरा था।इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 61.40 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।