Dastak Hindustan

फतेहपुर में निर्माणाधीन मकान में युवती की ईंट से कूचकर की गई हत्या

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश):- यूपी के फतेहपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांदा-बहराइच मार्ग पर बस्तापुर के पास निर्माणाधीन मकान में युवती की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। अर्धनग्न शव मकान के सेप्टिक टैंक में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मृतका की साड़ी ग्राउंड फ्लोर से और पेटीकोट प्रथम तल से बरामद किया है। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है। हालांकि युवती की अभी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, फारेंसिक टीम के साथ पुलिस छानबीन कर रही है।

ये घटना ललौली थाने के बस्तापुर गांव का है। जहां हाइवे किनारे शहर के राधानगर निवासी राकेश चंद्र गुप्ता का भवन निर्माणाधीन है। फिलहाल काम बंद है। पिछले दो दिन पहले कुछ बच्चे खेलते हुए भवन के पास पहुंचे तो उन्होंने महिला का शव टैंक में पड़ा देखा। लेकिन वह पुलिस को सूचना देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। शनिवार दोपहर सूचना मिलने पर बहुआ और शाह चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस को निर्माणधीन मकान के प्रथम तल की दीवार पर खून की छीटें दिखीं। करीब खून के सना हुआ ईँट भी मिला। घटनास्थल पर समोसा और चटनी बिखरे पड़े थे। करीब ही एक पोटीकोट पड़ा था, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर कत्थई रंग की साड़ी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक युवती शादीशुदा है और उसकी उम्र 22 से 23 साल से है। मौके से बरामद साड़ी व पेटीकोट उसी की होने की संभावना है। पुलिस युवती की पहचान कराने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले के सभी बिंदुओं से जांच की जा रही है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *