Dastak Hindustan

डीएम के हाथों दिव्यांगों को बांटे गए कम्बल, चश्मा और ट्राई साइकिल

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- कन्हईपुर चितविश्राम में स्थित एसआरवीएस  विद्यालय में शनिवार को निःशुल्क कम्बल वितरण एवंनिःशुल्क नेत्र महाशिविर का आयोजन किया गया। पूर्वजिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह व श्यामजी सिंह केनेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम केमुख्य अतिथि प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी मीरजापुर वविशिष्ट अतिथि चंद्रभानु सिंह उपजिलाधिकारी चुनार के रूपमें उपस्थित हुए। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा गरीब असहाय वृद्ध जन जैसे रूपनारायण, महबूब आलम, कलावती, श्रीपति, अमरावती को चश्मा और दवादिया गया। संतोष, बजरंगी, गणेश, मुनव्वर, कालिका, मुलरी देवी, शांति, राधा, गुलाबी, तारा को कम्बल वितरण किया गया।

सोनू, प्यारे लाल, कौशल्या देवी, रोहित, केशलाल को ट्राई साईकिल वितरण किया गया। लगभग दो हजार कम्बल, सातदिव्यागों को ट्राई साईकिल और हजारों लोगों को नेत्र जांच कर निःशुल्क चश्मा दिया गया साथ ही विद्यालय के छात्रा को ऊनिस्वेटर ड्रेस वितरण किया गया। वही ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर खुशियां आ गई। और गरीब असहाय वृद्ध जनोंको कंबल मिलते ही खुसी से झूम उठे। मुख्य अतिथि डीएममिर्जापुर ने बताया कि गरीब असहाय वृद्ध एवं दिव्यांग जनोंकम्बल, ट्राई साईकिल, नेत्र महाशिविर का निःशुल्क कैम्प लगाकरउपकर देना अति सराहनीय नेक कार्य हैं। और कहा कि सभी लोगोंसे कहा कि कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आ गयाहै जिसमें बड़ई लोहार मोची माली बर्तन हथौड़े काम करते हैं।

अपना-अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर व्यवसाय करने हेतु आवश्यकसहायता प्रशिक्षण कराया जाएगा। साथ ही विद्यालय के एमडी एवंपूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत चंदौली छत्रबलि सिंह और एमडी श्यामजी सिंह समाजसेवी के द्वारा जो नेक सराहनीय कार्य कियाजा रहा है बहुत ही अच्छा और सुंदर है इससे सभी समाजसेवियों को सीखनी चाहिए, जिससे गरीबों को मदद मिलसके। इस दौरान इस दौरान विकास सिंह उर्फ सोनू सिंह (समाजसेवी), विद्यालय के प्रिंसिपल शाश्वत राय, राजू सिंह,दिग्विजय सिंह, रिंकू मोदनवाल, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *