Dastak Hindustan

बाजार में हलचल मचाने Royal Enfield लेकर आ गई 650 सीसी क्लासिक मोटरसाइकिल

नई दिल्ली :- रायल एनफील्ड (Royal Enfield) लंबे समय से भारतीय बाजार में प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार का नेतृत्व कर रही है। Classic 350 के लॉन्च के बाद से ही Royal Enfield का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। लेकिन हाल ही में कंपनी ने 650 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट को ज्यादा महत्व देते हुए एक के बाद एक नया बाइक मॉडल लॉन्च कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही Shotgun 650 लॉन्च करने जा रही है। साथ ही कंपनी एक और अपकमिंग मॉडल के रूप में Classic 650 को भी तैयारी शुरू कर दिया है। यह Royal Enfield का सबसे सस्ता 650cc बाइक मॉडल हो सकता है। हाल ही में इस बाइक को भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइये एक नज़र डालते है इस बाइक की पूरी डिटेल्स पर।

 

Royal Enfield Classic 650 लॉन्च होने जा रही है

जैसा कि स्पाई फोट में देखा गया है, Classic 650 बाइक में Super Meteor 650 के चेसिस का उपयोग किया गया है। लेकिन कंपनी ने कीमत कम रखने के लिए दोनों मॉडलों के बीच कई सारे अंतर रखे है। उदाहरण के लिए, क्लासिक 650 के इंजन केस को नार्मल क्रोम फिनिश दिया गया है। वहीं, Continental GT 650 और Interceptor 650 के बेस वेरिएंट में इंजन केस पर क्रोम फिनिशिंग मिलता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *