मुजफ्फरनगर( उत्तर प्रदेश):- 3 की बैलेस्टिक रिपोर्ट के अनुसार बड़ा खुलासा हिंसा के दौरान शस्त्रों से फायरिंग की गई| सूत्र राइफल, रिपीटर गन, पिस्तौल से फायरिंग की गई| आशीष मिश्रा की राइफल जांच के लिए भेजी गई| अंकित मिश्रा की भी प्रस्ताव जांच के लिए भेजी गई है| अंकित के गनर रिपीटर गन की जांच में आरोपियों की मुश्किल और बढ़ने लगी|