नई दिल्ली :- आईक्यू भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी 12 दिसंबर को iQOO 12 को पेश करने वाला है। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में कई सारे फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं। iQOO 12 भारत में मिलने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन बनेगा जो कि Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 से लैस होगा।
अगर आप iQOO 12 को लेने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से प्री बुक कर सकते हैं। कंपनी प्री बुकिंग ऑर्डर पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। इसके साथ ही आपको गिफ्ट्स भी मिल सकते हैं।
प्री-बुकिंग के लिए लेना होगा प्रायरिटी पास
आपको बता दें कि आईक्यू चीन के मार्केट में पहले ही iQOO 12 को पेश कर चुकी है। अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है। आप इस स्मार्टफोन को iQOO.com या Amazon.in से बुक कर सकते हैं। इसे प्री बुकिंग के लिए आपको पहले प्रायोरिटी पास लेना होगा। इसके लिए आपको 999 रुपये का पेमेंट करना होगा। हालांकि यह राशि रिफंडेबल होगी। प्री बुकिंग के लिए आप प्रायरिटी पास अमेजन या फिर आईक्यू स्टोर से मिलेगा।
लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत
बता दें कि लॉन्च से पहले ही iQOO 12 की कीमत अमेजन इंडिया पर गलती से लीक हो गई। हालांकि अमेजन ने अपने इस गलती पर सुधार करते हुए डिटेल्स को तुरंत साइट से रिमूव कर दिया। अमेजन द्वारा रिमूव करने से पहले ही कई यूजर्स ने इस स्मार्टफोन की प्राइस का स्क्रीनशॉट ले लिया था। लीक्स के मुताबिक कंपनी भारत में iQOO 12 के दो वेरिएंट में पेश करेगी। पहला वेरिएंट 12GB रैम का होगा जिसकी कीमत 52,999 रुपये हो सकती है। दूसरा वेरिएंट 16GB रैम का होगा जिसकी कीमत 57,999 रुपये होगी।