वाराणसी ब्यूरो:- आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे 64000 करोड़ रुपए की योजना की शुरुवात करेंगे जनसभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से आएंगे पीएम एसपीजी ने सड़क मार्ग के कार्यक्रम को नही दी सहमति मंच से 400 मीटर की दूरी पर होगा हेलीपैड पीएम की सुरक्षा में तीन आईजी समेत तीन हजार पुलिस कर्मी होंगे तैनात अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा में एनसजी के कमांडो एटीएस के कमांडों केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी और सेंट्रल पेरामेलेट्री फोर्स के जवान होंगे शामिल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तीन आईजी ,13 एसपी ,35 एडिशनल एसपी 40 डीएसपी सँभालेंगे, बाहरी सुरक्षा में 16 कम्पनी पीएसी और तीन हजार इंस्पेक्टर , दरोगा और पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, महेदीगंज गांव में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है
पीएम की सभा का सपाई करेंगे विरोध
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ ने कहा कि इस सभा का विरोध किया जायेगा इसकी रणनीति तैयार की जा रही है, आज से 25 की रात तक धारा 144 लागू।
ड्रोन कैमरे पर प्रतिबंध अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को देखते हुए 25 अक्टूबर की रात तक यह नियम लागू रहेगा