मतली (उत्तराखंड):- उत्तराखंड के मु्ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग बचाव में शामिल ITBP जवानों से मुलाकात की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण और कठिन था।
जिन-जिन लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया, मैं सबका धन्यवाद करता हूं।बाबा बौख नाग की कृपा से यह अभियान सफल हो पाया।हिमालय हमें अडिग रहने तथा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है।”
श्रमिकों के सफल बचाव के उपलक्ष्य में आज शाम देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर ‘इगास बग्वाल’ मनाया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा, “हम शांत थे और हम जानते थे कि वास्तव में हमें क्या करना है। हमने एक अद्भुत टीम के रूप में काम किया। भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर, सेना, सभी एजेंसियां… इस सफल मिशन का हिस्सा बनना खुशी की बात है।”
41 श्रमिकों से मिलने के बाद उत्तराखंड के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा, “सब एकदम ठीक हैं और बहुत खुश हैं। सभी ने खाना भी खाया है।”