Dastak Hindustan

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क को मार्क जुकरबर्ग ने पछाड़ा

बिलियनर इंडेक्स :- दुनिया के अमीरों की लिस्ट में काफी फेरबदल हो गया है। बर्नार्ड अर्नाल्ट से जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति का रुतबा छीन सकते हैं। वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस साल कमाई में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

इस मामले में जुकरबर्ग ने एलन मस्क को पछाड़ दिया है। वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 12वें से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि गौतम अडानी अभी भी टॉप-20 से बाहर हैं।

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की संपत्ति में सोमवार को इजाफा हुआ, लेकिन इनमें से केवल एलन मस्क की दौलत घटी। मस्क की संपत्ति सोमवार को 7.14 अरब डॉलर कम होकर 193 अरब डॉलर रह गई है। अमीरों की रैंकिंग में इसका फायदा मार्क जुकरबर्ग को मिला और वह इस साल कमाई में एलन मस्क को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए। जुकरबर्ग ने अपनी संपत्ति में इस साल अब तक 64.1 अरब डॉलर जोड़ा है। अभी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में जुकरबर्ग 9वें स्थान पर हैं। एलन मस्क अभी भी दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं, लेकिन इस साल की कमाई 56.3 अरब डॉलर के साथ इस कैटगरी में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

बर्नार्ड अर्नाल्ट का घट सकता है रुतबा :-

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट का रुतबा घट सकता है। अर्नाल्ट इस समय 156 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स हैं। तीसरे नंबर पर काबिज जेफ बेजोस के पास भी अब 156 अरब डॉलर की संपत्ति है और वे जल्द ही बर्नार्ड अर्नाल्ट को रईस नंबर-दो की कुर्सी से उतार सकते हैं।

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अरबपति :-

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अरबपति बने हुए हैं। हालांकि, एशिया के दूसरे नंबर के अरबपति अब चीन के झोंग शानशान हैं। पिछले कई दिनों से वे इस पोजीशन पर काबिज हैं। उनका नेटवर्थ 62.6 अरब डॉलर है। शानशान ने यह मुकाम गौतम अडानी को हटाकर हासिल किया है। गौतम अडानी के पास 60.1 अरब डॉलर की दौलत है और अब वह दुनिया के 21वें और एशिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *