Dastak Hindustan

महिला सिपाही के परिजनों ने आशिक की जमकर धुनाई कर दी, बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में पकड़ा गई थी महिला सिपाही

mahila sipaahee ke parijanon ne aashik kee jamakar dhunaee kar dee, boyaphrend ke saath kamare mein pakada gaee thee mahila sipaahee

बिहार के पटना जिला बल में तैनात बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही अपने बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में पकड़ा गई. इसके बाद महिला सिपाही के परिजनों ने आशिक की जमकर धुनाई कर दी. प्रेमिका महिला सिपाही का कहना है कि वह शादी करेगी तो अपने बॉयफ्रेंड से ही करेगी. मामला महिला थाने पहुंचा और फिर पुलिस ने दोनों को बालिग करार देते हुए स्पष्ट कर दिया कि जब दोनों अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं, तो कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता.

घटना राजधानी के शास्‍त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार इलाके की है. यहां एक महिला सिपाही अपने प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ा गई. बताया जा रहा है कि दोनों कई दिनों से लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. लेकिन शुक्रवार को अचानक महिला सिपाही के घरवाले वहां पहुंच गए और उन्होंने बॉयफ्रेंड को लड़की के साथ पकड़ लिया. उनलोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही महिला थाना की टीम मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को थाने लेकर आई. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही और उसका प्रेमी सारण जिले के रहने वाले हैं. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. महिला सिपाही अपने उस प्रेमी के साथ चार साल से लिव इन में रह भी रही है. जिस लड़के से वह प्यार करती है, वह प्राइवेट जॉब करता है.

लड़की के परिवारवाले उनके इस संबंध पर राजी नहीं हैं. दोनों की अलग-अलग जाति है. इसलिए लड़की वाले महिला सिपाही की शादी अपनी बिरादरी में करना चाहते हैं. इसको लेकर लड़की के परिवार वाले रिश्ते का विरोध जता रहे थे. महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी का कहना है कि लड़का-लड़की एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. शादी करना चाहते हैं. जाति अलग होने के कारण परिवार वाले विरोध कर रहे हैं. लेकिन दोनों बालिग हैं, इसलिए यदि कोई उनकी शादी का विरोध करेगा तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *