नैनीताल (उत्तराखंड): – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ARTO रामनगर में सरप्राइज निरीक्षण किया। उन्होंने कहा सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं लोगों की समस्या निराकरण के लिए कार्य कर रही है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कार्यालय के रिक्त पदों के साथ ही कार्यालय के अभिलेखों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को एआरटीओ कार्यालय की सभी व्यवस्थायें सही पाई गई जिस पर उन्होंने संतुष्टि भी जताई।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि वह देश के पहले ऐसे PM हैं, जिन्होंने सीमांत और दूरस्थ क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया और इन क्षेत्रों को भ्रमण किया। उन्होंने कल भी दोहराया कि ये दशक उत्तराखंड का होगा।
प्रधानमंत्री मोदी के ये शब्द एक ओर हमें गौरव की अनुभूति करवाते हैं तो दूसरी ओर हर एक उत्तराखंडवासी के लिए हमारे कर्त्तव्य का बोध भी करवाते हैं कि हमें इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाना है।”