Dastak Hindustan

सोनभद्र में डीएवी स्कूल की छात्रा ने नौसेना अकादमी 2023 की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी 2023 की लिखित परीक्षा में सोनभद्र के डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज की छात्रा साक्षी यादव ने सफलता अर्जित की है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया ने कहा कि साक्षी वर्तमान सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं गणित विषय की छात्रा है। वह एनसीसी कैडेट के रूप में सक्रिय योगदान देती है साथ ही वह होनहार, परिश्रमी एवं आदर्श भी है।

साक्षी के पिता समर बहादुर यादव रोडवेज में कार्यरत हैं एवं माता संगीता यादव गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के एनसीसी संरक्षक विपिन यादव एवं वायुसेना से सेवानिवृत्त अतुल मिश्रा के कुशल निर्देशन एवं सभी विषयाध्यापकों के उचित मार्गदर्शन व स्वयं के मेहनत से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि साक्षी आयोग द्वारा आगामी इंटरव्यू के लिए चयनित की गई है।

साक्षी के इस सफलता के लिए प्रचार्य एवं सभी शिक्षकों ने बधाइयां एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *