Dastak Hindustan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया मेगा कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ

वराणसी ब्यूरो:- वाराणसी मे कोविड टीका एक्सप्रेस’ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। 07 अक्टूबर 2021 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृहस्पतिवार को डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ फीता काटकर किया। इसके साथ ही उन्होने कोविड टीका एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन व सहयोग से केयर इंडिया की ओर से कोविड टीका एक्सप्रेस चलायी जा रही हैं। यह टीका एक्स्प्रेस वैन माइक्रोप्लान के अनुसार निर्धारित स्थानों पर जाकर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोविड टीकाकरण करेगी। इसके साथ ही नगर के दो स्थानों में मेगा कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इन दो निर्धारित कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों की सुविधाओं को देखते हुये प्रातः व देर रात्रि तक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जनपद में 20 कोविड टीका एक्स्प्रेस का संचालन किया जाएगा। जिसमें दो-दो वाहन प्रति विकास खंड एवं नगर क्षेत्र में चार वाहन चलायी जाएंगी। इन टीका एक्स्प्रेस वाहनों के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, अपर निदेशक/परिवार कल्याण डॉ बीवी सिंह, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, केयर इंडिया की ओर से पूर्व डीजीपी व केयर इंडिया बोर्ड मेम्बर रंजन द्विवेदी, स्ट्रैटिजिक प्रोग्राम मैनेजर (एसपीएम) डॉ संजय सुमन, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन के निदेशक डॉ सुनील बाबू, जिला तकनीकी अधिकारी राहुल कुमार सोनकर, सीफार प्रतिनिधि सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *