लखनऊ (उत्तर प्रदेश) :- सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि २2 वर्षीय एक युवक का कश्मीरी मोहल्ले में रंग का कारखाना था जो बताया जा रहा कि मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता था वह युवक चौक थाना क्षेत्र के चावल वाली गली की रंगरेज़ो की बगिया का निवासी था जिसके
पिता इरफ़ान अली उर्फ़ डर की वजह से पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव को घर लेकर आये थे तभी सूचना प्राप्त होते ही मौके पर चौक थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची और शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।