फ़िरोज़ाबाद (उत्तर प्रदेश):-सर्विस रोड के डिवाइडर पर लिटाकर डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा था जिसको संज्ञान मे लेते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। एडिशनल सीएमओ ने पुलिस बल के साथ वहाँ छापा मारा तभी वहाँ उपस्थित मरीज तथा उनके तीमारदारों ने काटा जमकर हंगामा । यह मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम कठफोरी में स्थित एक हॉस्पिटल का है जहाँ के डॉक्टरों द्वारा हाईवे की सर्विस रोड के किनारे बने डिवाइडर पर मरीजों को लिटा कर इलाज किया जा रहा था , तो किसी व्यक्ति द्वारा उसका वीडियो वायरल कर दिया गया जिसको जिलाधिकारी फिरोजाबाद चंद्र विजय सिंह ने संज्ञान में लेते ही की कार्यवाही।