नई दिल्ली :- मोटोरोला इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद उन मोबाइल कंपनियों में से एक है जो अपने मोबाइल फोंस में सबसे ज्यादा 5जी बैंड्स देती है। कुछ अन्य ब्रांड कहने को तो 5G फोन लेकर आते हैं लेकिन उनकी 5जी कैपेबिलिटी काफी सीमित होती है।
वहीं दूसरी ओर मोटोरोला 5जी फोंस में औसतन अधिक 5जी बैंड सपोर्ट देखने को मिलता है। जो लोग नया 5जी फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं उनके लिए हमने मार्केट में मौजूद लेटेस्ट और बेस्ट मोटोरोला 5G फोन की लिस्ट बनाई है जिसे आगे पढ़ा जा सकता है।
मोटोरोला 5G फोन
Moto G84 5G
मोटो जी84 5जी प्राइस
मोटो जी84 5जी बैंड्स
मोटो जी84 5जी स्पेसिफिकेशन्स
Moto G54 5G
मोटो जी54 5जी प्राइस
मोटो जी54 5जी बैंड्स
मोटो जी54 5जी स्पेसिफिकेशन्स
Moto G73 5G
मोटो जी73 5जी प्राइस
मोटो जी73 5जी बैंड्स
मोटो जी73 5जी स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 40 5G
मोटोरोजा ऐज 40 5जी प्राइस
मोटोरोजा ऐज 40 5जी बैंड्स
मोटोरोजा ऐज 40 5जी स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 40 Neo 5G
मोटोरोला ऐज 40 नियो 5जी प्राइस
मोटोरोला ऐज 40 नियो 5जी बैंड्स
मोटोरोला ऐज 40 नियो 5जी स्पेसिफिकेशन्स
मोटो जी84 5जी प्राइस
मोटो जी84 5जी फोन को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस दाम में फोन का 12जीबी रैम मॉडल मिलता है जिसके साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन Marshmallow Blue, Midnight Blue और Viva Magenta कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
मोटो जी84 5जी बैंड्स
MOTO G84 5G फोन में 14 5G Bands दिए गए हैं जिनमें n1, n2, n3, n5, n7, n8, n20, n28, n38, n40, n41, n66, n77, n77 HPUE, n78 और n78 HPUE शामिल हैं। ये सभी 5जी बैंड्स रिलायंस जियो तथा एयरटेल नेटवर्क पर बखूबी काम करते हैं।
मोटो जी84 5जी स्पेसिफिकेशन्स
Moto G84 5G फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस 6.55 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है जो पीओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।