मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- मीरजापुर में आस्कर एवार्ड विजेता को वन विभाग के द्वारा घर खाली करने की नोटिस मिलने तथा राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी एम चन्दा को रहने के लिए एक सरकारी आवास न मिलने से जिला समाजवादी पार्टी ने तत्काल संज्ञान में लिया और आनन फानन में एक प्रतिनिधिमंडल उनके घर भेजा।
ज्ञातव्य हो कि 2009 में आस्कर एवार्ड जीत कर स्माईल पिंकी ने देश का नाम रोशन किया था ।इस उपलब्धि के मिलने के बाद सरकार ने उसे रहने के लिए एक सरकारी आवास दिया था। इतने दिन बीत जाने के बाद वन विभाग ने उसे घर से बेदखल करने की नोटिस थमा दिया है जिसका समाजवादी पार्टी ने घोरनिन्दा की है और जिलाध्यक्ष देवीप्रसाद चौधरी ने इसे घृणित कार्य बताया है।
इसी के साथ सोनपुर निवासिनी एम चन्द्रा ने गरीबी में रहकर भी राष्ट्रीय स्तर का एथलीट का खिलाड़ी बनी है और इस समय वह एसोसिएशन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चीन गयी हुई है। देश का नाम रोशन करने वाली एम चन्द्रा को आज टक एक आवास मयस्सर नहीं हो सका। एम चन्दा के घर क्षेत्रीय विधायक, सांसद व जनप्रतिनिधि भी गये और उसे आवास दिलवाने का आश्वासन दिये।
किन्तु उसे आजतक आवास नहीं मिला। सपा ने इन दोनों तथ्यों का संज्ञान लेते हुए आज 28 नवम्बर को अपना एक प्रतिनिधिमंडल दोनों राष्ट्रीय गौरव प्राप्त लड़कियों के घर भेजा और सही रिपोर्ट मंगवाकर दूसरे दिन जिलाधिकारी से मिलने की बात कही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दोनों का साथ देना सपा की प्रथमिकता है।
प्रतिनिधिमंडल में अहरौरा नगर के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद केशरी, नरेन्द्र मौर्य. चुनार विधानसभाध्यक्ष राणा प्रतापसिंह, जिलापंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, जमालपुर ब्लाक अध्यक्ष दिनेश यादव, विजय यादव, लोकपति यादव, पूर्व प्रधान भरत मौर्य सम्मिलित रहे।