Dastak Hindustan

ISJF का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आज राजधानी में हुआ आयोजित

चेन्नई (तमिलनाडु):- साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता दिखाने व सामाजिक न्याय के लिए मंगलवार को अखिल भारतीय सामाजिक न्याय महासंघ दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित होने वाले इस महासंघ की यह दूसरी बैठक है। पहली बैठक में 26 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया था। सम्मेलन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सपा नेता अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी नेता छगन भुजबल, एनसीपी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई नेता सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को ‘हाइब्रिड मोड’ में आयोजित किया जाएगा।

भारत के लिए सामाजिक न्याय विषय पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में स्वागत भाषण राज्य सभा सांसद पी. विलसन देंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ इस सम्मेलन में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, सपा के महासचिव और सांसद राम गोपाल यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला, राजद नेता मनोज झा, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, भारत राष्ट्र समिति के केशव राव और एनसीपी की सांसद वंदना हेमंत चवन, तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सिरकार, वाईएसआरसीपी के सांसद मस्थान राव, माकपा के सांसद जॉन ब्रिटा भी मौजूद रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *